Question 12:निम्नलिखित वाक्यों से निपात छाँटिए और उनसे नए वाक्य बनाइए –(क) नगरपालिका थी तो कुछ न कुछ करती भी रहती थी।(ख)...

Question 12:

निम्नलिखित वाक्यों से निपात छाँटिए और उनसे नए वाक्य बनाइए –

(क) नगरपालिका थी तो कुछ न कुछ करती भी रहती थी।

(ख) किसी स्थानीय कलाकार को ही अवसर देने का निर्णय किया गया होगा।

(ग) यानी चश्मा तो था लेकिन संगमरमर का नहीं था।

(घ) हालदार साहब अब भी नहीं समझ पाए।

(ङ) दो साल तक हालदार साहब अपने काम के सिलसिले में उस कस्बे से गुज़रते रहे।

This Question has 2 answers.

Answer:

() कुछ न कुछ तुम हमेशा कुछ न कुछ मांगते ही रहते हो।

() को ही राकेश को ही हमेशा अच्छे अंक मिलते हैं।

() तो था रास्ते में कोई सवारी तो थी नहीं।

() अब भी तुम अब भी बाज़ार नहीं गए।

() में इस समय में तुम्हें अधिक मेहनत करनी चाहिए।

क) भी

ख) ही

ग) तो

घ) भी 

ड) तक