शब्दों का ऐसा प्रयोग जिससे कविता के किसी खास भाव या दृश्य में ध्वन्यात्मक प्रभाव पैदा हो, नाद-सौंदर्य कहलाता है। उत्साह कविता में ऐसे कौन-से शब्द हैं जिनमें नाद-सौंदर्य मौजूद है, छाँटकर लिखें।
(1) “घेर घेर घोर गगन, धाराधर ओ!
(2) “विद्युत-छवि उर में”
कविता की इन दोनों पंक्तियों में ही नाद-सौंदर्य मौजूद है।